अंबिकापुर @thetarget365 मेडिकल कॉलेज के सामने बसे गंगापुर खुर्द क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक परिवारों को प्रशासन द्वारा बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस 4 अप्रैल 2025 को न्यायालय तहसीलदार नजूल अंबिकापुर द्वारा जारी किया गया, लेकिन इसे प्रभावित परिवारों तक 7 अप्रैल को, यानी बेदखली की संभावित कार्रवाई से मात्र एक दिन पूर्व ही पहुंचाया गया है। इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी असंतोष व आक्रोश देखा जा रहा है।
जारी नोटिस के अनुसार, गंगापुर खुर्द ग्राम की शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 1/1 में से 110.7 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया गया है। प्रशासन का दावा है कि इन मकानों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज अब तक यहां के रहवासियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिस कारण इन्हें अतिक्रमण माना गया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि 8 अप्रैल 2025 तक स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इस दौरान यदि कोई सामग्री बरामद होती है, तो उसे राजसात कर लिया जाएगा और कार्यवाही में हुई खर्च की वसूली भी संबंधित व्यक्तियों से भू-राजस्व की भांति की जाएगी। यह आदेश अंतिम बेदखली आदेश है।
वहीं, दूसरी ओर प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे वर्षों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं और अचानक मिली नोटिस ने उन्हें असमंजस और भय में डाल दिया है। उन्हें उचित सुनवाई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग के साथ प्रशासन से राहत की उम्मीद है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की संभावना है।