अंबिकापुर @thetarget365 सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल पुलिया के पास NH 43 पर आज देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, तेज रफ्तार काले रंग की बोलेरो ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक उछलकर करीब 40 फीट नीचे पुल के नीचे जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बाइक से सीतापुर की ओर से अंबिकापुर की दिशा में जा रहे थे, वहीं बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही थी। काराबेल पुलिया के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों में एक की पहचान विनोद पैकरा निवासी गुमगा उदयपुर के रूप में हुई है। बाकी दोनों मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।