बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिले में चर्चित पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में लापता मृतक की पत्नी रीना गिरी का शव झारखंड में मिला है। मृतिका रीना गिरी के भाई बदला गिरी ने शव की शिनाख्त फोटो से कर ली है। रीना गिरी के शव का अंतिम संस्कार पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से शिनाख्त न हो पाने के कारण अगले दिन 30 सितम्बर को कर दिया था।
बलरामपुर जिले के सन्तोषीनगर निवासी स्वास्थ्य कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर से लापता थी। बरामद महिला का शव रीना की गुमशुदगी के अगले दिन, 30 सितंबर को गढ़वा थानाक्षेत्र के गबेलचंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे से मिला था। ये जगह संतोषीनगर यानी रीना गिरी के गायब होने वाली जगह से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। शव रीना गिरी का ही है, इस बात की पुष्टि रीना के भाई बदला गिरी ने आज शव के शिनाख्त के बाद कर दी है। महिला के शव पर लाल रंग का गाउन है। हाइट और रंग भी ठीक वैसा ही है जैसा कि पुलिस ने गुमशुदा रीना के संबंध में जारी किए गए इश्तिहार में था।
जाने क्या था पूरा मामला
बलरामपुर जिले के ग्राम संतोषीनगर निवासी स्वास्थ्य कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। इस दौरान घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था। ससुर जवाहरनगर सब्जी बेचने गए थे। पति अपने ड्यूटी में था। शाम को जब ससुर एवं पति घर पहुंचे थे तो रीना के गायब होने की जानकारी मिली थी। तब उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया था। जब महिला नहीं मिली तो उसी रात में कोतवाली थाना बलरामपुर पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी।
महिला के मायके पक्ष के आरोपों के दृष्टिगत पुलिस ने गुरुचंद मंडल एवं उसके पिता शांति राम मंडल को पूछताछ के लिए थाना बुलाना शुरू किया था। कोतवाली थाने में पुलिस अभिरक्षा में गुरुचंद की मौत हो गई थी। मृतक गुरुचंद मंडल के परिजनों ने इसे हत्या निरूपित करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मामले में कांग्रेस भी आक्रामक थी। कांग्रेस ने गुरुचंद मंडल की मौत को हत्या करार देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी मामले को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
घटना के बाद एक आडियो भी प्रसारित हुआ था। यह आडियो कथित रूप से लापता महिला व उसके पति के बातचीत की थी। रीना ने अंतिम बार अपने पति से बातचीत के दौरान कहा था कि मेरी चिंता मत करिएगा, आपको छोड़कर बहुत दूर जा रही हूं। कुछ सेकेंड के आडियो में वह अंतिम में बोलती है कि मेरे को उठाकर ले जा रहे हैं, इसके बाद फोन कट हो जाता है।
पढ़ें संबंधित खबरें..