अंबिकापुर @thetarget365 शहर के नया बस स्टैंड के पीछे स्थित SR IN होटल में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान सीतापुर निवासी 32 वर्षीय मनीष गुप्ता के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कन्या परिसर क्षेत्र में रह रहा था।
जानकारी अनुसार, सुबह होटल के एक कर्मचारी ने खिड़की से कमरे के अंदर झांकने पर मनीष को पंखे से फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है, जो साक्ष्य संकलन में जुटी है।
परिजनों ने बताया कि मनीष पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। हालांकि आत्महत्या के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच जारी है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज और मृतक का मोबाइल फोन भी जांच के दायरे में लिया गया है।