रामानुजगंज@thetarget365 : तातापानी चौकी अंतर्गत रविवार दोपहर एक हृदय विदारक घटना में भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि गांव के ही एक व्यक्ति ने डूब रही एक अन्य बच्ची को बचा लिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि चार बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए थे, जहां यह दर्दनाक घटना घटी।
खेलते-खेलते तालाब में गिरे भाई-बहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नेहरू नगर निवासी विश्वनाथ मिस्त्री की बेटी मानवी मिस्त्री (14) और पुत्र मोहित मिस्त्री (9) अपने दो अन्य साथियों, मासूम टिया और आनंदी मंडल के साथ सुभाष नगर के पुराने तालाब के पास दोपहर 2 बजे के करीब खेल रहे थे। इस दौरान मानवी अचानक तालाब में गिर गई। उसे डूबता देख छोटा भाई मोहित उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा। इसी दौरान आनंदी मंडल और टिया भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे, जिससे वे भी डूबने लगे।
स्थानीय युवक ने बचाई एक बच्ची की जान
घटनास्थल पर मौजूद गांव के ही युवक पप्पू तपाली ने हिम्मत दिखाते हुए आनंदी मंडल को बाहर निकाल लिया। वहीं, मोहित और मानवी तब तक गहरे पानी में डूब चुके थे। टिया किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल रही और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही गांववालों को घटना की सूचना मिली, देबू गोलदार सहित करीब 8-10 लोग बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, जिनमें बच्चों के पिता भी शामिल थे। काफी प्रयासों के बाद पिता ने अपने दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले।
मरने से पहले मासूम ने बचाई मासूम की जान
मृतक मासूम मोहित ने बहन को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी, लेकिन इससे पहले उसने डूब रही टिया को बाहर निकाल दिया था। जब बच्चों के शव बाहर निकाले गए, तो दोनों एक-दूसरे को पकड़े हुए थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे थे।
मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बच्चों की अचानक हुई मौत से माता-पिता सदमे में हैं और बार-बार बेहोश हो रहे हैं। पिता के हाथों ही जब बच्चों के शव तालाब से निकाले गए, तो पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।