अंबिकापुर @thetarget365 वन विभाग के चौकीदार ने बीते 19 अक्टूबर को जंगल क्षेत्र में आधा दर्जन ग्रामीणों के द्वारा बैल की हत्या करने की रिपोर्ट त्रिकुंडा थाना में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
वन विभाग की तरफ से पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले चौकीदार श्यामधारी मराबी ने पुलिस को बताया है कि 19 अक्टूबर, शनिवार की रात को वह अपने साथी चौकीदार रितेश रवि के साथ धमनी मोड़ में रेंज आफिस के नर्सरी की तरफ ड्यूटी कर रहा था, उसी समय रेंज आफिस के दक्षिण तरफ नर्सरी जंगल में लकड़ी काटने जैसा आवाज सुनकर वह अपने साथी रितेश रवि के साथ टार्च जलाते हुए मौके पर पहुंचा तो यहां कुछ लोग बैल काट रहे थे।
चौकीदार को देख सभी भाग निकले आरोपी
इनकी पहचान रेंज आफिस के पास रहने वाले करमन रवि, उसके भाई रामचंद्र रवि, रिश्तेदार महेन्द्र रवि, नवाडीह मोरनियापारा के प्रभुदयाल कोड़ाकू, दयाकिश्वर कोड़ाकू, सोनू कोड़ाकू के रूप में की गई है, जो टांगी, चाकू से मवेशी को काट रहे थे। वन विभाग के चौकीदार को देखकर आरोपी मौके से निकल लिए।
बताया जा रहा है रामचंद्र रवि के बैल को मारकर आरोपी खाने के लिए काट रहे थे। अगले दिन ड्यूटी के दौरान वे मौके पर गए तो मवेशी के अवशेष को जंगली जानवर व कुत्ता खा गए थे। मौके पर बैल का अंग-भंग कुछ अवशेष पड़ा था। घटना की जानकारी बाद में चौकीदार ने त्रिकुंडा थाना पुलिस को दी है।
पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 व भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 325 के विरूद्ध केस दर्ज किया है।