★ युवक पर ईंट, रॉड से हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
अंबिकापुर @thetarget365 शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत गोधनपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के मौके पर पंडाल में स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा और भीड़ की परवाह न करते हुए बदमाशों ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए अप्रिय स्थिति निर्मित कर दी। इनकी दबंगई ऐसी रही कि पूजा करने के लिए पहुंचे महिला-पुरूष दहशत में आ गए। घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
सोमवार को मोहल्ले के लोग पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे और मारपीट के साथ ही असामाजिक गतिविधियों की जानकारी उन्हें दी। इनके द्वारा नशे की हालत में पण्डाल में उपस्थित लोगों पर कार चढ़ाने के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि गोधनपुर में श्री हनुमान मंदिर के पास पंडाल में मां दुर्गा के भव्य प्रतिमा की स्थापना हर वर्ष की भांति नवरात्रि के मौके पर की गई है। यहां रोजाना भजन-कीर्तन और आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। 04 अक्टूबर की रात लगभग 09 बजे प्रसाद वितरण के बाद कार व मोटरसाइकिल में 10-12 लड़के आए, जो नशे के हालत में थे। ये रोशन गुप्ता का जन्मदिन मनाने के लिए आए थे।
इस दौरान गोधनपुर निवासी मनोज शांडिल्य अपने दोस्त अमर ठाकुर के साथ दुर्गा पण्डाल में प्रसाद लेने गया था। प्रसाद लेने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जाने के लिए निकल रहा था। पण्डाल के सामने अर्पित सिसोदिया कार में बैठा था, जो मोटरसाइकिल धीरे चलाओ कहते हुए गाली-गलौज करते निकला। मनोज ने दुर्गा पण्डाल में जाकर सीनियर योगेश को इसकी जानकारी दी और पूजा करके आ रही बहन मनीषा और उसकी सहेली पदमा सिदार के साथ पंडाल से बाहर आने लगा।
आरोप है कि इसी दौरान सूरज गुप्ता, रोशन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, प्रियांशु यादव, अर्पित सिसोदिया सहित अन्य ईंट व रॉड पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रिंस गुप्ता रॉड से हमला कर दिया, अन्य लोग हाथ-मुक्का, ईंट से मारपीट कर रहे थे। मारपीट में मनोज को सिर सहित पीठ हाथ में चोट आई है। मारपीट होते देखकर मनोज की बहन मनीषा और सहेली बीच-बचाव कर रहे थे, तो इनके साथ भी समूह में पहुंचे युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 191 (2), 191 (3), 296, 351 (3), 315 (2) का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी गांधीनगर में बताया कि मामले में एसटी, एससी एक्ट का अपराध भी पंजीबद्ध किया जाएगा।
अवैध कारोबार का अड्डा बने दुकान को बंद कराने की मांग एसपी से
पुलिस अधीक्षक को दिए गए एक शिकायत पत्र में गोधनपुर में चंदू गैरेज के पास स्थित एक दुकान में शराब, बियर, गांजा अवैध रूप से बिक्री करने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि उक्त दुकान संचालक के विरूद्ध कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। संबंधित दुकान संचालक को गोधनपुर मोहल्ले की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए उक्त दुकान को बंद कराने की मांग की गई है।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन रूपेश चौबे, अकलेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार बारी, राजू भारती, मिथुन सिंह, रवि यादव, अतुल सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित अन्य की ओर से सौंपा गया है।
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद दूसरे पक्ष ने स्कूटी जलाने का आरोप लगाया है। हालांकि इनके द्वारा कोई ऐसा प्रमाण पेश नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके, कि घटना को मारपीट करने वाले पक्ष ने अंजाम दिया है या काउंटर अपराध दर्ज कराने की मंशा है। रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस आगजनी का मामला कायम कर अग्रिम विवेचना करेगी।