रायपुर। दुर्ग जिले में कुम्हारी टोल प्लाजा के पास मंगलवार की रात कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, और 14 लोग घायल हैं, जिनमें 5 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस में केडिया डिस्टलरी के करीब 46 कर्मचारी सवार थे। हालांकि अभी पुलिस की ओर से मौत के आंकड़े की पुष्टि नहीं की गई है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार बस लौटने के दौरान एक मुरुम खदान में 50 फीट नीचे गिरी है।
पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रात अस्पताल पहुंचकर घायलों और परिजनों से मुलाकात कर पूरा ब्यौरा लिया । और मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। कलेक्टर रिचा प्रकाश ने मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
दुर्घटना में मृतकों के नाम इस प्रकार हैं – त्रिभुवन पांडेय, शांति बाई, कौशल्या बाई निषाद पति हगरू निषाद, राजूराम ठाकुर, मनोज धुव्र, मिंकू भाई पटेल, कृष्णा, रामबिहारी यादव, कमलेश धृतलहरे, परमानंद तिवारी, पुष्पा देवी पटेल, देवांगन, सत्य निशा, अमित सिन्हा और ड्राइवर गुरमीत सिंह हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 46 लोग सवार थे। मंगलवार को रात में हुई दुर्घटना के बाद टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल कराया गया।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस दुर्घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।