रामानुजगंज @thetarget365 नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश गुप्ता (50) की मधुमक्खी के काटने से मौत हो गई, जिससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। पिछले दो दिनों में मधुमक्खियों के हमले से 10 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से तीन का इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में जारी है।
अस्पताल पहुंचकर कराया इलाज, लेकिन नहीं बच सकी जान
जानकारी अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे सुरेश गुप्ता होटल के पास खड़े थे, तभी अचानक मधुमक्खी ने उन्हें काट लिया। उन्होंने खुद ही बाइक चलाकर 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया। नेत्र सहायक मनोज उपाध्याय, जो अस्पताल के बाहर मौजूद थे, उन्होंने उनका हालचाल पूछा और एक डंक भी निकाला। इस दौरान सुरेश गुप्ता पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य थे। उन्होंने अस्पताल में पर्ची कटवाई और इलाज शुरू करवाया, लेकिन 11:35 बजे उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इस खबर से नगर में शोक का माहौल बन गया, और बड़ी संख्या में शुभचिंतक अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे।

मधुमक्खियों के आतंक से लोग परेशान
नगर में मधुमक्खियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जलकेश्वर क्षेत्र के पास बने मधुमक्खी के छत्ते से बार-बार मधुमक्खियां भड़क रही हैं, जिससे 100 बिस्तर अस्पताल और आसपास के इलाके में कई लोग उनकी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार सुबह भी मधुमक्खियों ने कई लोगों पर हमला किया, जिसमें 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा पासवान, होटल संचालक राजेश कश्यप (64) और श्रद्धा गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी का इलाज जारी है, और वे खतरे से बाहर हैं।
प्रशासन से छत्ते हटाने की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी रमन अग्रवाल, मधु गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। रमन अग्रवाल ने कलेक्टर से बातचीत कर मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।