अंबिकापुर @thetarget365 सूर्योपासना के लिए गुरूवार को नगर के शंकर घाट, घुनघुट्टा नदी तट, श्रीराम घाट, शिवधारी तालाब, पैलेस छठ तालाब सहित जिले के 13 घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्य उपासना के लिए सभी घाटों पर समितियों ने अच्छी तैयारी की थी। पुलिस व प्रशासन द्वारा भी सभी घाटों में जगह-जगह पार्किंग के लिए सुगम व्यवस्था की गई थी।
देखें वीडियो 👇
नहाए खाए के साथ व्रत की शुरुआत हुई थी। बुधवार को घाट बंधन के साथ खीर भोज भी हुआ। इसके बाद गुरूवार को दोपहर से ही व्रती महिलाएं परिवार के सदस्यों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए निकलने की तैयारी में लग गई थी। शुक्रवार को व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय कठिन साधना का समापन करेंगी।
बता दें कि छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पर्व में यह दिन बेहद खास माना जाता है। व्रती महिलाएं पानी के अंदर जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं।
व्रतियों ने छठ पूजा के लिए तैयारी पहले से ही कर ली थी। टोकरी में ठेकुआ, फूल, फल, चावल के लड्डू, कंदमूल, मूली, गन्ना लेकर पहुंचे महिला-पुरूषों का नजारा शंकरघाट व घुनघुट्टा नदी के साथ अन्य घाटों में नजर आया। सभी ने पूरे मनोयोग के साथ परिवार सहित ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
घुनघुट्टा नदी घाट पर जबलपुर की सावन बैंड पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के दौरान गंगा आरती होगी। साथ ही उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन होगा।