अंबिकापुर। कैबिनेट मंत्री बन पहली बार अपने भटगांव विधानसभा पहुंची विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जमकर स्वागत किया। गृह ग्राम बीरपुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने मंच पर पंडाल सजाकर देर रात तक उनका इंतजार किया। जब देर रात कैबिनेट मंत्री राजवाड़े का काफिला वहां पहुंचा तो ग्रामीणों ने सुआ-शैला नृत्य, नगाड़े और पटाखे फोड़ स्वागत किया। एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया कि बीरपुर को सौभाग्य प्राप्त हुआ है मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मंत्री बनने से आज बीरपुर गांव को पूरे प्रदेश में जाना जा रहा है। अपनों के बीच इस आत्मीयता से स्वागत को देखकर लक्ष्मी राजवाड़े एवं उनके पति ठाकुर राजवाड़े भावुक हो गए और पूरे जनता का आभार जताया। मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें पूरी हुई। मंत्री पद को लेकर पूरे संभाग में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश संगठन की आभारी हूं जिन्होंने मुझे मंत्री पद सौपा है। संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्व का पूरे निष्ठा से निर्वहन करूंगी और मंत्री बनना इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। मोदी की गारंटी के प्रतिफल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनी है।