★ दुर्घटना के बाद कार सवार मदद करने की बजाय महिला का जेवर सहित नकद 50 हजार रुपये लेकर भागा, पुलिस जांच में जुटी
अंबिकापुर @thetarget365 शहर से लगे ग्राम दरिमा मुख्य मार्ग पर घुनघुट्टा नदी पुल के पास कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी चालक मां व दो बेटियों को टक्कर मार दी। वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार तीनों उछलकर सड़क पर गिर गए।आरोपी कार चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने की बजाय महिला के शरीर के जेवर निकाल लिए। करीब 50 हजार रुपये से भरा पर्स भी ले लिया। गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था यहां महिला की मौत हो गई।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोदी खुर्द निवासी राम राजेश की पत्नी कुश सिमरिया 14 सितंबर की शाम 5:00 बजे बेटी बरखा व शीतल को स्कूटी में बैठकर मायके छिंदाकालों जा रही थी। तीनों कर्जी चौक से होते हुए दरिमा की ओर बढ़े थे इसी दौरान घुनघुट्टा नदी पुल के समीप एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। अनियंत्रित स्कूटी से मां और उसकी दोनों बेटियां गिर गई। मां को गंभीर चोट आई थी, दोनों बेटियां भी घायल थी। दुर्घटना के बाद कार के चालक ने भी अपनी वाहन रोक दी बेटियों ने सोचा की कार चालक उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद करेगा। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखते हुए कार चालक ने महिला के कान और गले का सोने का जेवर निकाल लिया। महिला ने पैर में पायल पहना था उसे भी निकाल लिया।उसके पास एक पर्स था। उस पर्स में 45 से 50 हजार रुपये थे। उस पर्स को भी अपने कब्जे में कर लिया। घायलों का दो मोबाइल भी उसने अपने पास रख लिया। मां और दोनों बेटियों को घायल अवस्था में सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर जेवर, मोबाइल और नकदी लेकर कार चालक भाग निकला।
इधर तीनों मदद के लिए सड़क पर ही पड़े रहे। तभी एक वाहन चालक मौके पर पहुंचा। उसने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों को गंभीर चोट नहीं आई थी। मृतका के पति ने बताया की छोटी बेटी द्वारा अस्पताल पहुंचने के बाद मोबाइल से घटना की जानकारी दी गई तब वे अस्पताल पहुंचे। तब तक उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम जांच के लिए केस डायरी दरिमा थाने को भेजी जा रही है। कार चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।