अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी राम ने शनिवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परीक्षा में सप्लीमेंट्री के बाद उठाया आत्मघाती कदम?
मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय मानसी राम रोजगार कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत मन कुमार राम की बेटी थी। मानसी कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी और हिंदी विषय में फेल हो गई थी। पिता के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने मानसी को परीक्षा में एक और मौका देने की बात कही थी। बावजूद इसके, मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
कैसे हुई यह दिल दहला देने वाली घटना?
शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे मानसी के भाई ने जब उसे आवाज दी कि वह खाना निकाल दे, तो कोई जवाब नहीं मिला। जब भाई मानसी के कमरे में पहुंचा, तो देखते ही उसके होश उड़ गए—मानसी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी! उसने तुरंत पिता को बुलाया, जिसके बाद मानसी को मिशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच जारी, परिवार सदमे में
मानसी के इस आत्मघाती कदम से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने परीक्षा में असफलता की वजह से आत्महत्या की या कोई और कारण था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।
बड़ा सवाल: मानसिक दबाव में आ रही नई पीढ़ी ?
यह घटना कई सवाल खड़े करती है—क्या बच्चों पर पढ़ाई और परीक्षा को लेकर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया जा रहा है? क्या स्कूल और माता-पिता को बच्चों की भावनात्मक स्थिति को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है?
यह सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि हमें अपने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।