अंबिकापुर (thetarget365)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नतीजे घोषित किए गए जिसमें स्थानीय कार्मेल स्कूल अंबिकापुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस वर्ष कक्षा 12वीं में विद्यालय के कुल 145 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे। वाणिज्य संकाय के अंशिका सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय के सिद्धार्थ जायसवाल 94.6 प्रतिशत, तृतीया स्थान पर वाणिज्य संकाय के शुभ जालान एवं जीव-विज्ञान संकाय के दिव्यांशु गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर वाणिज्य संकाय के मनीषा कुशवाहा 94 प्रतिशत और पाँचवें स्थान पर वाणिज्य संकाय के शिक्षा सोनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 12वीं में कुल 14 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 44 विद्यार्थी 89.9 से 80 प्रतिशत के बीच, 52 विद्यार्थी 79.9 से 70 प्रतिशत के बीच, 31 विद्यार्थी 69.9 से 60 प्रतिशत के बीच और 4 विद्यार्थी 59.9 से 50 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए।
10वीं में विद्यालय के कुल 205 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से सभी उत्तीर्ण रहे। शीर्ष पाँच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः हैं – अक्षरा वर्मा 97.6 प्रतिशत, अवनि गुप्ता 95.6 प्रतिशत, आयुषी सिंह चंदेल 95.4 प्रतिशत, भविष्य गुप्ता एवं जयंत सिन्हा 95.2 प्रतिशत तथा अनय श्रीवास्तव 94.6 प्रतिशत। 10वीं में कुल 28 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 54 विद्यार्थी 89.9 से 80 प्रतिशत के बीच, 66 विद्यार्थी 79.9 से 70 प्रतिशत के बीच, 43 विद्यार्थी 69.9 से 60 प्रतिशत के बीच और 14 विद्यार्थी 59.9 से 50 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थिओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभवकों को शुभकामनायें दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।