बलरामपुर (thetarget365)। बलरामपुर जिला के आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मुक्त कार्यक्रम में मोतियाबिंद व अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों का विशेष अभियान चलाकर जांच व उपचार किया जा रहा है। अब तक 4 स्थानों पर शिविर आयोजित कर 14 ग्राम में 270 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है।
शंकरगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आफताब अंसारी के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद व अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों हेतु विशेष अभियान नेत्र सहायक अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में 21 अगस्त तक अलग-अलग स्थान और पहुंच विहीन स्थान पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्व में ही ऐसे मरीज जिन्हे आंखों से कम दिखाई देता है अथवा अन्य कोई परेशानी है उनके घर जा कर मितानिनों द्वारा सर्वेक्षण किया गया। ऐसे मरीजों की सूची बनाकर तैयार की गई है। विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नेत्र शिविर में इन चिन्हाकित व साथ-साथ नए मरीजों का उपचार एवं उचित परामर्श नेत्र सहायक अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शंकरगढ़ द्वारा किया जा रहा है। दूर दराज के क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन नेत्र शिविर में नेत्र रोगी उपस्थित होकर लाभान्वित हो रहे हैं। अभी तक कुल 4 स्थानों पर शिविर का आयोजन कर 14 ग्राम में 270 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है।जिसमें 32 रोगियों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा जाएगा।