प्रतापपुर (सूरजपुर)। शुक्रवार की देर रात मुख्य बाजार में स्थित प्रकाश ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलकर वहां रखे कई लाख के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने की वारदात के बाद अब दुकान संचालक की ओर से लगभग 20 लाख के आभूषणों की चोरी होने का अनुमान जताया जा रहा है। इससे पहले दुकान संचालक के द्वारा 10 लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा था। अब चोरी 10 लाख की हुई है या 20 लाख की यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस सीसी कैमरा फुटेज, फोरेंसिक विशेषज्ञ व डाग स्क्वायड की मदद से चोरों तक पहुंचने में लगी हुई है। चोरी की वारदात में तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
सीसी टीवी फुटेज में चोरी की इस वारदात में तीन लोग शामिल दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में इस चोरी को अंजाम दिया है। सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात को लगभग 12 बजे तीन लोग चेहरे पर गमछा बांधे हुए प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पहुंचते हैं। इनमें से दो लोग दुकान के शटर में लगे तालों को तोड़ने की बजाय शटर के ही बाईं ओर के हिस्से को एक बड़े से सब्बल की मदद से ऊपर धकेलना शुरू करते हैं। जब शटर के बाईं ओर का हिस्सा कुछ ऊपर उठता है तो उसमें एक मोटी सी लकड़ी की बल्ली डाली जाती है। फिर बल्ली से शटर को ऊपर की ओर धकेला जाता है। बल्ली के दबाव से शटर के बाईं ओर के हिस्से का लाक टूट जाता है। जिससे शटर बाईं ओर से लगभग एक हाथ ऊपर की ओर उठ जाता है। फिर शटर को नीचे गिरने से रोकने के लिए उसके नीचे कुछ ईंटें लगा दी जाती हैं। दुकान के अंदर दाखिल होने के लिए बनी जगह में से तीनों लोग रेंगते हुए अंदर दाखिल होते हैं। इसके बाद तीनों लोग दो तीन भरे हुए झोले लेकर बाहर निकलते हैं और नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। चोरी की इस घटना को 12 बजे से लेकर एक बजे के बीच यानी लगभग एक घंटे में अंजाम तक पहुंचाया गया। सीसी कैमरे की फुटेज में यह भी दिखाई दे रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान जब मार्ग पर आते हुए किसी वाहन की लाईट की रोशनी दिखाई देती थी तो चोर कभी तो वहां से दूर हट जाते थे और कभी वहीं पर दुबक कर सोने का अभिनय करने लगते थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक चोर कुछ देर के लिए अपने चेहरे से गमछा हटाए हुए भी दिख रहा है पर इसके बावजूद उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। जो भी हो पर चोर बहुत ही शातिर थे उन्होंने शटर में लगे ताले नहीं तोड़े क्योंकि वे जानते थे कि तालों को तोड़ेंगे तो ज्यादा आवाज होगी इसलिए सीधे सीधे शटर को ही ऊपर की ओर उठाकर उसका लाक तोड़ दिया और अंदर दाखिल होकर सारे आभूषण पार कर दिए।
■ फोरेंसिक विशेषज्ञ, डाग स्क्वायड पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर जिले से फोरेंसिक विशेषज्ञ व डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची। टीम का श्वान घटनास्थल को सूंघते हुए वहां से लगभग 50 से 60 मीटर की दूरी पर स्थित दीप पैथोलॉजी के बगल में मौजूद एक गड्ढानुमा खाली जगह पर पहुंचा जहां पुलिस को चोरी में प्रयुक्त सब्बल बरामद हुआ। वहीं घटनास्थल से भी पुलिस को चोरी में प्रयुक्त लकड़ी की मोटी बल्ली के साथ ही एक बड़े साइज का पेचकस भी बरामद हुआ है। मौके पर मौजूद फोरेंसिक विशेषज्ञ ने दुकान का काउंटर, दुकान में इधर उधर फेंके गए आभूषणों के खाली बाक्स सहित चोरी में प्रयुक्त सभी वस्तुओं की जांच के लिए उनके फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। चोरों की धरपकड़ के लिए एसडीओपी अरुण नेताम के मार्गदर्शन में प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चंदौरा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रजनीश तिवारी व अन्य पुलिसकर्मी विभिन्न स्रोतों के माध्यम के साथ पूरी गंभीरता से लगे हुए हैं।