अंबिकापुर। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गली मोहल्ले, गांव, नगर व शहर सहित पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन भाजपा के युवा नेता व प्रतापपुर के मझगवां गांव के निवासी बासुदेव माझी ने अंबिकापुर के गांधी चौक में 21 सौ दीपक जलाकर श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने गांधी चौक में रंगबिरंगी आतिशबाज़ी भी की तथा वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके आज के दिन की बधाई दी। उपस्थित लोगों से बासुदेव माझी ने कहा कि प्रभु श्रीराम देश के भाग्य विधाता हैं, उनका नाम लिए बगैर कोई भी हिंदू पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकता। माझी ने कहा कि प्रभु श्रीराम सनातन धर्म के रोम रोम में बसे हुए हैं उनका नाम मात्र लेने से ही इंसान को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों का ही परिणाम है कि पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम को उनके उचित स्थान पर विराजमान किया गया है। माझी ने कहा कि जैसा दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के वनवास से लौटने के बाद पूरे भारतवर्ष में मनाया गया था ठीक वैसा ही दीपोत्सव आज राम लला के अयोध्या के मंदिर में विराजमान होने पर मनाया गया है।