सुकमा@thetarget365 : जिले के गोगुंडा और उपम्पल्ली में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 15 से 20 नक्सली मारे जाने की खबर है। सुकमा एसपी स्वयं इस पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। घटनास्थल पर फायरिंग जारी है और सुरक्षा बल नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।