अंबिकापुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर 25 अप्रैल शुक्रवार को सरगुजा जिला पहुंचेंगे।राज्यपाल डेका द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है।
बता दें पिछली बार मार्च महीने में इस बैठक को लेने वे सरगुजा प्रवास पर आए थे लेकिन राज्यपाल डेका की अचानक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर सरगुजा जिले में तय सभी कार्यक्रम रद्द कर वापस रायपुर लौटना पड़ा था।