रायपुर@thetarget365 : पुलिस और साइबर रेंज की संयुक्त टीम ने म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए साइबर ठगी करने वाले 101 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 1100 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों की जांच की, जिनमें डेढ़ करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता चला।
आरोपियों पर आरोप है कि वे अपने या दूसरों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम को ठिकाने लगाने में मदद करते थे। गिरफ्तार किए गए लोगों के खातों में 1.06 करोड़ रुपये होल्ड कर दिए गए हैं, जिन्हें देश के विभिन्न राज्यों के पीड़ितों को वापस किया जाएगा। इस मामले में रायपुर के अलग-अलग थानों,टिकरापारा, सिविल लाइन, गंज, कोतवाली और आजाद चौकमें एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बैंक खाते ठगी, गूगल टास्क, टेलीग्राम टास्क, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप और क्रिप्टोकरेंसी जैसे साइबर अपराधों में इस्तेमाल किए जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के थानों में 930 साइबर क्राइम केस दर्ज हैं, जबकि कुछ पर हत्या, बलवा, जुआ और NDPS एक्ट के तहत भी मामले लंबित हैं। इस बड़े खुलासे के बाद पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.