बलरामपुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई। लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढंक गया है। गांव का नजारा शिमला की तरह दिख रहा है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आंधी चलने और बिजले गिरने का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले दो दिनों तक आंधी चलने, गरज-चमक के साथ बिजली-ओला गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
टर्फ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से आ रही नमी
प्रदेश से होकर गुजर रही टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है। इस वजह रायपुर के तापमान में गिरावट हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे गर्म और 18.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा।