जशपुर@thetarget365 : कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी, तभी बगल के कमरे के सामने एक युवक खड़ा नजर आया।

पुलिस के अनुसार चूंकि आरोपी अज्ञात था, इसलिए पहचान में तकनीकी कठिनाइयाँ आ रही थीं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने कुनकुरी के सभी 15 वार्डों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक संदिग्ध का फुटेज हाथ लगा, जो हालांकि धुंधला था, लेकिन हुलिया, कद-काठी के आधार पर संदिग्ध की पहचान के प्रयास तेज किए गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आदर्श नगर कुनकुरी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पीड़िता से पहचान कराई गई, जिसने आरोपी की पुष्टि कर दी। आरोपी की पहचान अंकित खाखा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।