अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने युवक के शव को जंगल के पास दफना दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर जांच करते हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद करने के लिए गुरुवार सुबह खुदाई शुरू कराई है। फारेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी युवती पुष्पा केरकेट्टा की शादी सीतापुर के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (23) से तय हुई थी। 7 मई को शादी होनी थी और 5 मई से रस्में शुरू होने वाली थीं। लेकिन उससे पहले ही पुष्पा ने 26 अप्रैल को अमृत को मिलने के बहाने बुलाया और अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
अमृत जब घोघरा पहुंचा, तो पुष्पा उसे जंगल की ओर ले गई, जहां बबलू पहले से मौजूद था। वहां कुल्हाड़ी से हमला कर अमृत की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों ने शव को जंगल में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।
अमृत की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन की जांच की, जिससे पता चला कि उसकी अंतिम बातचीत पुष्पा केरकेट्टा से हुई थी और आखिरी लोकेशन घोघरा थी। जब पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई, लेकिन जांच में बबलू से उसकी लगातार बातचीत का खुलासा हुआ।
संदेह गहराने पर पुलिस ने पुष्पा और बबलू दोनों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तहसीलदार के नेतृत्व में शव बरामद करने के लिए गुरुवार सुबह खुदाई करा रही है। फारेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।