जशपुर @thetarget365: जशपुर जिला के कुनकुरी में एक युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती से आरोपी युवक पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद जब युवती घर के अंदर पानी लाने के लिए गयी। तब वह भी घर के अंदर घुस गया और लड़की को धमकाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म की ये वारदात जशपुर जिला के कुनकुरी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल की रात 8ः30 बजे के लगभग पीड़िता किराए के मकान के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने रूककर उससे पानी मांगा। इसके बाद पीड़िता ने घर के अंदर से पानी का बोतल लाकर आरोपी को देने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने बोतल फेंककर जबरन कमरे में घुस गया। पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया।
इस घटना से दहशत में आयी पीड़िता ने 26 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह आरोपी को नही पहचानती। पीड़िता के बताये हुलिया के मुताबिक संदिग्ध आरोपी की पतासाजी शुरू की गयी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम ने कुनकुरी के 15 वार्डों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान एक कैमरे में संदिग्ध की धुंधली तस्वीर मिली। यह पीड़िता के बताए हुलिए से मेल खाती थी।
पुलिस ने संदिग्ध की हाइट और चाल-ढाल की बारीकी से जांच की। मुखबिरों को आरोपी की पहचान और धरपकड़ के लिए अलर्ट किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आदर्श नगर इलाके में छापेमारी की और अंकित खाखा नामक युवक को हिरासत में ले लिया। पहचान परेड के दौरान पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली। पूछताछ के दौरान अंकित ने अपने गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अंकित खाखा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है।