CG News : इंदौर का राजा रघुवंशी मामला इस समय पूरे देश में चर्चा में है। राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे। फिर अचानक वे दोनों गायब हो गये। इसके बाद राजा का शव मिलता है और पता चलता है कि उसकी पत्नी सोनम ने ही उसकी हत्या करवाई थी। इस बीच, छत्तीसगढ़ से एक और जोड़ा लापता हो गया है। वे दोनों टहलने के लिए बाहर चले गए। फिर वह कहां गया, किसी को पता नहीं चला। छह दिन बीत जाने के बाद भी दोनों की तलाश जारी है।
परिजनों ने दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। घटना खैरागढ़ जिले के छुईखदान इलाके में हुई। यहां रहने वाले नरेंद्र वर्मा 14 जून को अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा के साथ कहीं चले गए थे। नरेंद्र अपनी पत्नी ट्विंकल को उसके माता-पिता के घर छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान दम्पति का फोन बीच में ही बंद हो गया। यह दम्पति 6 दिनों से लापता है। वे दोनों ट्विंकल के माता-पिता के घर भी नहीं पहुंचे।
2 महीने पहले शादी हुई
छुईखदान क्षेत्र के चकनार निवासी नरेंद्र वर्मा की हाल ही में मुह डबरी गांव निवासी ट्विंकल वर्मा से शादी हुई थी। दोनों की शादी दो महीने पहले अक्षय तृतीया के अवसर पर हुई थी। ट्विंकल शादी के बाद से ही अपने ससुराल में रह रही हैं। ऐसे में 14 जून को दंपती ट्विंकल को उसके मायके ले जाने के लिए घर से निकल पड़े।
पुलिस मोबाइल फोन का पता लगा रही है
लापता दम्पति के परिजनों ने 17 जून को छुईखदान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद छुईखदान पुलिस दम्पति के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर रही है। साथ ही इंदौर के दंपत्ति राजा और सोनम रघुवंशी की घटना सामने आने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Read More : Israel – Iran War : इजरायली हमले से सोनिया गांधी नाराज, सरकार को ईरान की अहमियत बताई