रायपुर@thetarget365 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 30 मार्च 2025 को बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने सभास्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक इंतजाम 25 मार्च तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। दयानंद ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के लिए बेहद खास है, जिसमें बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ-साथ जनसुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों व अतिथियों की बैठक व्यवस्था और पार्किंग स्थलों की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। मोहभठ्ठा में 55 एकड़ में फैले विशाल सभास्थल के साथ ही तीन हेलीपेड और नौ पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।