अंबिकापुर @thetarget365 चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम सेना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज, 4 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा बाजे-गाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
इस वर्ष की शोभायात्रा में नागपुर की प्रसिद्ध आदि योगी झांकी और अंबिकापुर की शिव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही, 12 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा की झांकी भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी, जिसका निर्माण कलकत्ता के कुशल कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।
गत वर्ष की तरह इस बार भी उड़ीसा के प्रसिद्ध कट्टपा कलाकार और भाटापारा की धूमाल पार्टी श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे। शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर श्रीराम सेना के सदस्यों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मार्ग को भगवा ध्वजों, तोरण द्वारों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है।
शोभायात्रा दुर्गा शक्ति पीठ गांधी चौक से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, देवीगंज मार्ग, महामाया चौक होते हुए मां महामाया मंदिर पहुंचेगी। समापन पर सामूहिक आरती और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नगरवासियों से आयोजन में सहभागिता कर धर्म और संस्कृति के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की गई है।