अंबिकापुर @thetarget365 चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को सुबह से ही मां महामाया मंदिर सहित शहर के सभी देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। तेज धूप को देखते हुए श्रद्धालु सूर्योदय से पहले ही मंदिरों की ओर निकल पड़े थे। बावजूद इसके महामाया मंदिर में लंबी कतारें माता के दर्शन के लिए लगी रही। महामाया मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए छायादार व्यवस्था की है, इस कारण श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा। सुबह से लेकर रात्रि 10 बजे के बाद तक मंदिर में मां के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही।
आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में मुख्य पुजारी ने सुबह चार बजे ही माता का श्रृंगार किया। धूप, दीप दिखा आरती उतारी। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए। यहां उमड़ रही भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था भी की गई है। दोपहर 12 बजे राजपुरोहित पंडित द्वीपेश पांडेय की अगुवाई में कई पुरोहितों ने सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किया। नौ दिनों तक यहां धार्मिक अनुष्ठान होगा व भंडारे का भी आयोजन पहले दिन से ही शुरू हो गया है। मां महामाया मंदिर के साथ गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ में भी भक्तों की भीड़ पहुंच गई है। पूजा अर्चना कर लोग मां से सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
शहर के पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, लुचकी घाट स्थित काली मंदिर, शंकर घाट काली मंदिर, संत हरकेवल दास दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। सूरजपुर जिले के पहाड़ी पर विराजमान मां बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ धाम में इस बार सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। यहां भी मंदिर ट्रस्ट ने व्यापक व्यवस्था की है।
मां महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में माता के जयकारे हो रहे हैं। मंदिर परिसर मां दुर्गे के जयकारे से गूंज उठा है। पूरा माहौल पहले दिन ही भक्ति भाव में डूब गया है। महामाया मंदिर में 51 सौ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हुए। इसी तरह दुर्गा शक्तिपीठ गांधी चौक पर चार हजार से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। अन्य देवी मंदिरों में भी हजारों ज्योति कलश एक साथ प्रज्वलित हुए।
भारी भीड़ को देखते हुए नगर के महामाया मंदिर में कई सीसी कैमरे लगाए गए हैं जिस पर शरारती तत्वों की निगरानी की जा रही है। यहां पुरुष व महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में लगाए गए हैं जो संदेहियों पर भी नजर रख रहे हैं।
घर-घर जले ज्योत,ज्वारा भी स्थापित
चैत्र नवरात्र पर घर-घर ज्योत स्थापित किए गए हैं। घरों में भी मां दुर्गे की पूजा अर्चना हो रही है। परिवार सहित लोग घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। पहले दिन कुछ श्रद्धालुओं ने व्रत रखा व कुछ श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक व्रत रख मां की आराधना करेंगे।