अंबिकापुर। चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज शहर के महामाया मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्ति भाव के माहौल में मां महामाया मंदिर समेत नगर के अनेक शक्तिपीठों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मां महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हजारों ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं।
अंबिकापुर के दुर्गा मंदिर गांधी, संत हरकेवल दुर्गा मंदिर, काली मंदिर बाबूपारा, वनदेवी साँड़बार मंदिर व दूसरे देवी मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां महामाया मंदिर में भीड़ को देखते हुए इस बार पुलिस ने पार्किंग और फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री के लिए अलग से रूट चार्ट जारी किया है।
चैत्र नवरात्रि का पर्व पर मंगलवार 09 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निर्धारित है। इस दौरान मां महामाया मंदिर दर्शन हेतु श्रद्वालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था दुपहिया वाहन हेतु हॉटल इन्द्रवाटिका के सामने एवं चारपहिया वाहन महामाया मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में निर्धारित की गई है। सभी चारपहिया व भारी वाहन हेतु मार्ग चांदनी चौक से घुटरापारा होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था इसके अलावा रायगढ़ रोड़ से श्रीगढ़ मार्ग होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान सद्भावना चौक से मां महामाया मंदिर की ओर जाने वाली चारपहिया व भारी वाहन पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।