अंबिकापुर @thetarget365 कम अवधि में रुपये दुगना करने के चक्कर में ग्रामीण 6 लाख 10 हजार 822 रुपये की ठगी का शिकार हो गया। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो की है। मूल रकम की भी वापसी नहीं होने पर ग्रामीण ने थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
जानकारी अनुसार छिंदकालो निवासी गोलू दास पिता हन्द्र दास के मोबाइल में वाट्सअप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके 60 से 120 दिनों में रकम दोगुना करके देने व अधिक ब्याज दर देने का झांसा देकर विश्वास में लिया और बेवसाइट लिंक देकर ट्रीटीयम ट्रेडिंग ऐप में 06 लाख 10 हजार 822 रुपये इन्वेस्ट कराया था। झांसे में आए ग्रामीण ने अपने एकाउंट नंबर से 79 हजार 720 रुपये फोन पे और गुगल पे के माध्यम इन्वेस्ट किया। इसके बाद अपने दोस्त अजय सिंह के एकाउंट से 01 लाख 98 हजार 690 रुपये, 59 हजार 58 रुपये फोन पे और गुगल पे के माध्यम से लगवाने के बाद उसको नगद रकम दे दिया था। इसी प्रकार संतोष कुमार कुशवाहा के एकाउंट नंबर से 56383 रुपये व 01 लाख 99 हजार 531 रुपये, संजा कुमार के एकाउंट नंबर से 17 हजार 440 रुपये फोन पे और गुगल पे के माध्यम से लगाने के बाद वह इन्हें नगद रकम दे दिया था। युवक ने बताया है कि ट्रेडिंग में दो बार उसके खाते में 270 रुपये और 5220.89 रुपये आया। कुछ दिन बाद प्रोफिट ज्यादा बताने पर जब वह कुछ रुपये निकालने के लिए प्रोसेस किया तो रकम आहरण नहीं हुआ। हेल्प लाइन नंबर में बात करने पर टेक्निकल इश्यु बताते हुए 15 दिन के बाद रकम निकालने के लिए कहा गया। युवक को और रकम लगाने कहा गया, तो उसने मना कर दिया, क्योंकि वह पूरी पूंजी इनके हवाले कर चुका था। कुछ दिन के बाद यह ऐप बंद हो गया। निवेश के दौरान संपर्क में रहने वाले ठगों से संपर्क टूटने पर वह पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस मामले में अग्रिम जांच, कार्रवाई करते हुए तकनीकी जानकारी हासिल करने में लगी है।