@TheTarget365 : छत्तीसगढ़ की न्याय व्यवस्था के सबसे बड़े स्तंभ बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक संदिग्ध ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस धमकी से तनाव और अराजकता का माहौल पैदा हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 9 जून का दिन काफी तनावपूर्ण रहा, जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। यह धमकी ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक कथित संगठन ने भेजी थी। ईमेल में अदालत परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिससे पूरी न्यायिक और सुरक्षा व्यवस्था में खलबली मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है और जांच की जा रही है, लेकिन इस दौरान कुछ नहीं मिला है।’abdia@outlook.com’ से एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है।धमकी देने वाले व्यक्ति ने ईमेल आईडी abdia@outlook.com का इस्तेमाल किया था। ईमेल में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि एक आईईडी लगाया गया है और वह किसी भी समय फट सकता है। ईमेल में कई संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है, जिनमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत भी शामिल है। इसने एक “पवित्र अभियान” चलाने की धमकी दी तथा दावा किया कि अदालत परिसर में “अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी” लगाया गया है।
इस संदेश के महत्व को देखते हुए हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बिना समय बर्बाद किये पुलिस ने पूरे परिसर को खाली करा लिया। न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों को वहां से हटा दिया गया तथा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।इस मामले को लेकर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ई-मेल के जरिए ऐसी धमकी दी गई है। इसकी बहुत महत्ता और विस्तार से जांच की गई। कहीं कुछ नहीं मिला. एफआईआर दर्ज होने के बाद साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।