अंबिकापुर। 67वीं नेशनल स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप बालक अंडर 17 प्रतियोगिता पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार में आयोजित किया जा रहा है। 27 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2023 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 35 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 8 पुल बनाया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ पूल ए में है। पूल ए में 4 टीम है त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दादर नगर हवेली।
छत्तीसगढ़ का पहला मैच त्रिपुरा के साथ खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम 3-0 से विजेता रही। वहीं दूसरा लीग मैच तेलंगाना के साथ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। आज सोमवार को छत्तीसगढ़ और दादर नगर हवेली के बीच मैच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 2-0 से दादर नगर हवेली को हरा कर अपने पूल में टॉप पर रही। छत्तीसगढ़ की टीम फ्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम में संतोष उसेंडी, अनुराग, प्रेमलाल, सानूराम चारों खिलाड़ी बस्तर से जवाहरलाल राजवाड़े, रोनित नायक, दिगंबर प्रसाद, अंकुश, इशांत राजवाड़े, यशवेल कुजूर सरगुजा संभाग से तरुण भगत, अल्ताफ खान निकेश पोयम दुर्ग संभाग से और जितेश बैरेट बिलासपुर संभाग से शामिल हैं। इस टीम के कोच मैनेजर डॉ. प्रमोद कुमार यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीबा अंबिकापुर एवं टीम प्रबंधक सजेस बोरकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद से है।
टीम की इस उपलब्धि पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग संचालक हेमंत उपाध्याय, सरगुजा जिला शिक्षाधिकारी संजय गुहे, प्रेमेंद्र बहादुर सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी, आरिफ खान जिला क्रीड़ा अधिकारी, विकास सिंह सचिव सरगुजा फुटबॉल संघ, आनंदधर दीवान एवं सभी खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।