अंबिकापुर (thetarget365)। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सरगुजा संसदीय सीट के लिए हुए मतदान में सरगुजा जिले के 96 फीसदी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 3 जून सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका जिक्र करते हुए सरगुजा जिले के सार्थक मतदाता जागरूकता अभियान को सराहा। उन्होंने इस उपलब्धि को देश के लिए मिशाल बताया। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के द्वारा सरगुजा जिले में 126 मतदान केंद्र में 88% से अधिक मतदान कर एक मिसाल पेश किया गया था।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के लगभग 54 मतदान केंद्रों में 96 प्रतिशत से अधिक मतदान पहाड़ी कोरवा मतदाताओं के द्वारा किया गया। स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। अति पिछड़ा माने जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग ले सरगुजा को गौरवान्वित किया है।