सूरजपुर। मंगलवार को सूरजपुर जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन पर जिलेवासियों को 30 करोड़ 7 लाख रू के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिनमें मुख्यमंत्री ने 4 विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन नवा छत्तीसगढ़ के सतत विकास की दिशा में कार्य कर रहा है, आदिवासी बाहुल्य और दूरस्थ अंचल के क्षेत्र में विशेष फोकस करना शासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और लघु वनोपज संग्राहक को हमारी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार देने के साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति की रक्षा करना शासन की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न बने ताकि शासन के नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प शीघ्र पूर्ण हो, इसके लिए समावेशी विकास की अवधारणा को छत्तीसगढ़ शासन अपना रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम सरहरी से ग्राम सिंघरा के मध्य बाकी नदी में पुल निर्माण के लिए 481.19 लाख, विकासखण्ड़ रामानुजनगर में लोहरदगा नाला पर पुल निर्माण के लिए 454.49 लाख, विकासखण्ड़ भैयाथान के कसकेला केवटाली मार्ग पर गोबरी नाला पर पुल निर्माण के लिए 461.50 लाख। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिन सड़कों का नवीनीकरण कराने घोषणा की है उनमें 70.15 लाख की लागत से विकासखण्ड़ रामानुजनगर के पटना बरगैयापारा से मोहनपुर पटेलपारा की सड़क, 78.39 लाख की लागत से विकासखण्ड़ प्रेमनगर के नमनाकला गौटियापारा से टाकरपारा की सड़क, 36.84 लाख की लागत से बिलासपुर धनवार रोड से जनार्दपुर खासपारा की सड़क, 65.84 लाख की लागत से उमेश्वरपुर से पार्वतीपुर खासपारा की सड़क, 41.62 लाख की लागत से विकासखण्ड़ भैयाथान के भटगांव दतिमा मोड़ से राई पिपरपारा की सड़क, 51.27 लाख की लागत से बतरा नवापारा से बरौल खास की सड़क व 47.67 लाख की लागत से बरौल से जूनाधरतीपारा की सड़क शामिल है।
★ मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया विभिन्न सामग्रियों का वितरण
अखिल भारतीय बिंझिया समाज के कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी संख्या में मौजूद हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन, आइस बॉक्स, मछली जाल, सब्जी बीज, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, डेमो चेक, सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया।
★ मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा लाया गया रेडी टू ईट से बना केक काटा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नजर महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पड़ी। जहां कुछ बच्चे हाथों में केक लिए खड़े थे। मुख्यमंत्री ने पूछा किसका जन्मदिन है तो बच्चों ने जो जवाब दिया उससे मुख्यमंत्री इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद ही बच्चों के लिए अपने हाथों से केक काटा और उन्हें खिलाया भी।
दरअसल सूरजपुर जिले के तीन बच्चे आकाश, रिहान और रिशांक की गिनती कुपोषित बच्चों में थी और उनकी हालत बेहद खराब थी। ऐसे में महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजना का लाभ देते हुए इन बच्चों को सुपोषित आहार देना शुरू किया गया। आंगनबाड़ी से बच्चों को रेडी टू ईट और गर्म पोषण युक्त भोजन मिला जिससे ये तीनों कुपोषण को मात दे सके और खुद को एक नया जीवन देते हुए सुपोषित हुए। तीनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं से नया जीवन मिला है और इसके लिए वो रेडी टू ईट का बना केक लेकर आए हैं। जिस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इन बच्चों को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को केक खिलाया।
★ अखिल भारतीय बिंझिया समाज का हुआ भव्य कार्यक्रम
सूरजपुर के जमदेई, जयनगर क्षेत्र में अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में बिंझिया समाज के अतिरिक्त संवरा, धागड़, गोड, धनुहार, भुईया, पन्डो, खेरवार, अमनित, कोडा, बिरजिया देहारी कोरवा, सनसारी उरांव, चिक-चिकवा, मलार, अगरिया इत्यादि जनजाति समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत परम्पागत तरीकों से किया गया। अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित अखिल भारतीय बिंझिया समाज महासम्मेलन पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित कर कहा कि भाजपा सरकार ने शपथ के बाद पहला कार्य किसानों के हित में करते हुए मोदी की गारंटी के तहत किसानों के धान को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रहे हैं तथा सुशासन दिवस के दिन 12 लाख किसानों को बकाया बोनस राशि भी उनके खाते में दी गई। उन्होंने कहा कि वे जब केंद्र में राज्यमंत्री थे तब लगातार बिंझिया समाज सहित 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि लोकसभा व राज्यसभा में इस वर्ग की पीड़ा व समस्या को संसद में उठाया तब जाकर आज बिंझिया समाज सहित 12 जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आपके ही बीच से आने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं। डा. रमन सिंह ने कहा कि सरगुजा अंचल ने एक इतिहास रचा है, यहां की जनता ने विष्णु देव साय को जो आशीर्वाद दिया उसी के बदौलत आज वे प्रदेश के मुखिया बन गए हैं। डा. सिंह ने कहा हमारे कार्यकाल में बिंझिया समाज सहित 12 जातियों के मात्रात्मक त्रुटि के निराकरण करने के लिए विशेष प्रयास किए गए थे और उसी का परिणाम रहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 में इन वर्गों को न्याय देने का कार्य किया।
★ सूरजपुर के जमदेई में मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं
देवीपुर महामाया मंदिर से पंपापुर रोड चौड़ीकरण के लिए 4.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति, देवीपुर से नौवापर मार्ग के जोगीगुड़ा नाले में पुलिया निर्माण के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति, संभावित स्थान पर 50 सीटर बालिका छात्रावास की घोषणा, जमदेई में 20 लाख की लागत के सामुदायिक भवन की स्वीकृति तथा मां कुदरगढ़ी मंदिर में रोप वे की स्वीकृति शामिल है।