- प्रस्तावित रोपवे निर्माण का भूमि पूजन कर एजेंसी से करेंगे एमओयू
सूरजपुर@thetarget365 : मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रामसेवक पैकरा, बैकुंठपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर सूरजपुर की आस्था का केंद्र कुदरगढ़ धाम में 2 से 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कुदरगढ़ आने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री से प्रस्तावित रोपवे निर्माण कार्य का भूमि पूजन व संबंधित एजेंसी से एमओयू करने की बात रखी जिसपर सीएम साय ने ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए 4 अप्रैल को 1 बजे कुदरगढ़ पहुंचने और प्रस्तावित रोपवे निर्माण कार्य का भूमि पूजन व संबंधित निर्माण एजेंसी से एमओयू करने की सहमति प्रदान कर दी है।