अंबिकापुर (thetarget365)। सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्र से 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में थाना सीतापुर में 02 प्रकरण, थाना उदयपुर मे 02 प्रकरण एवं थाना लखनपुर मे 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले के कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश कुमार सोनवानी 33 वर्ष निवासी आमाटोली सीतापुर वर्तमान पता पेटला अमेरापारा सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/24 धारा 67, 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी धनप्यारी 35 वर्ष निवासी कोट जुनापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/24 धारा 67, 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल सिंह 26 वर्ष निवासी परसा बाजारपारा थाना उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/24 धारा 509(ख) भादवि 67(बी) आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना उदयपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी मयंक सिंह 21 वर्ष निवासी माझापारा उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/24 धारा 509(ख) भादवि 67(बी) आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। इसी प्रकार थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी अतीश कुमार राजवाड़े 21 वर्ष निवासी सिरकोतंगा थाना लखनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/24 धारा 67(बी) आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त मामलो के पांचों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया। सभी आरोपियों ने आरोप स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, आरक्षक पंकज देवांगन, देवेंद्र सिंह, दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, संजय एक्का, अभिषेक राठौर, मनोहर पैकरा धनकेश्वर यादव शामिल रहे।