प्रतापपुर (सूरजपुर)। मंगलवार की सुबह से ही एकलव्य आवासीय विद्यालय के लगभग दो सौ से भी अधिक छात्र व छात्राएं विद्यालय से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय प्रतापपुर के परिसर में स्कूल के प्राचार्य व अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
इससे पूर्व सुबह छह बजे के लगभग बच्चे जनपद पंचायत व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच में स्थित मुख्य मार्ग पर बैठकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे बच्चों से आपकी मांग को माना जाएगा कहते हुए धरना समाप्त करने की अपील कर रहे थे पर बच्चों का कहना था कि जब तक कलेक्टर नहीं आ जाते तब तक धरने पर से नहीं उठेंगे। इस बीच लगभग एक घंटे तक मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। इसके उपरांत एसडीएम दीपिका नेताम व तहसीलदार पुष्पराज पात्रे ने भी मौके पर पहुंचकर बच्चों से धरना समाप्त करने की समझाइश दी पर बच्चे फिर भी नहीं माने और कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अड़े रहे बाद में मुख्य मार्ग को जाम कर धरने पर बैठे हुए बच्चों को समझाते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के परिसर में जमीन पर दर्री बिछवाकर बैठा दिया गया है। जहां बच्चे हाथों में प्राचार्य व अधीक्षिका को हटाने की मांग लिखी तख्तियां लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी जारी रखे हुए हैं। जब बच्चों से पूछा गया कि आप लोगों की क्या समस्या है तो उन्होंने कहा कि हम अपनी समस्या सिर्फ कलेक्टर को ही बताएंगे। बच्चे न्याय चाहिए न्याय चाहिए के नारे लगाते हुए धरने पर डटे हुए हैं। मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह धुर्वे, एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार पुष्पराज पात्रे व प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।