अंबिकापुर। सरगुजा जिले के ग्राम घंघरी में बने एजुकेशन हब में पढ़ने वाले आवासीय एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय 7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे। ये विद्यार्थी एकलव्य आवासीय विद्यालय पेटला सीतापुर के है लेकिन भवन नहीं बनने के कारण विद्यालय एजुकेशन हब के भवन में संचालित हो रहा है। दरअसल सरगुजा जिले के लिए बने एजुकेशन हब में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाओं देने के लिए बनाया गया है। लेकिन आवासीय एकलव्य परिसर में कक्षा छठवीं से 9 वी तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और 7 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर से शिकायत करने पहुँच गई। जहां छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन के द्वारा सही तरीके से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं दी जा रही थी, साथ ही गाली-गलौज भी छात्र-छात्राओं के साथ करने का आरोप लगाया हैं। इधर सरगुजा कलेक्टर से छात्र- छात्राओं ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षक को वहां से हटा दिया है। साथ ही कहा है कि सीतापुर में बन रहे आवासीय एकलव्य विद्यालय जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा के साथ शिफ्ट कर दिया जाएगा।