रायपुर@thetarget365 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया की शहादत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना दो दिवसीय मुंबई दौरा बीच में ही रद्द कर दिया। वे आज सुबह रायपुर लौटे और मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचकर मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री साय 23 अप्रैल को मुंबई में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति और राज्य में निवेश को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। आज 24 अप्रैल को भी उनकी कई निवेशकों से महत्वपूर्ण बैठकें तय थीं, जिन्हें उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए स्थगित कर दिया।
मिरानिया की शहादत से पूरा रायपुर शोक में डूबा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।