अंबिकापुर (thetarget365)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को चोपड़ा पारा रिंग रोड अंबिकापुर स्थित करिअर पॉइंट कोटा कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने करिअर पॉइंट कोटा कोचिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि अपने बच्चों को कोचिंग के लिए सुदूर कोटा भेजने वाले अभिभावकों को अब अंबिकापुर में ही अच्छी कोचिंग की सुविधा मिलेगी जिससे यहां के प्रतिभाशाली बच्चे भी बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर अनंत गुप्ता ने बताया कि करिअर पॉइंट कोटा कोचिंग सेंटर में आईआईटी- जेईई, नीट, प्री फाउंडेशन तथा ओलंपियाड की तैयारी बच्चों को करायी जायेगी। हमारे एक्सपर्ट टीचर व फैकल्टी बच्चों के पीछे पूरी मेहनत कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि अब कोटा क्यों जाएं, जब कोटा आपके शहर में है। उद्घाटन के अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, हरपल सिंह, मधुसूदन शुक्ला, विनोद हर्ष, अभिषेक शर्मा, संतोष दास, रूपेश दुबे, राजेन्द्र जायसवाल, विश्वविजय तोमर, जितेंद्र सोनी, मनोज सोनी, संतोष गुप्ता, रमेश पटेल, अनिल ताम्रकार, दारा विजय गुप्ता, संजीव वर्मा, मयंक जायसवाल, दुर्गा शंकर, रवि जायसवाल, शरद सिन्हा, रामप्रवेश पांडे, हर्ष जायसवाल, मुक्ता गुप्ता, परीक्षित गुप्ता, एकता गुप्ता, वर्तिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।