जशपुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को अपने गृहग्राम बगिया में खेत में धान की बुआई कर प्रदेश में उन्नत खेती व खुशहली की कामना की है। मुख्यमंत्री साय ने पारंपरिक पूजा पाठ के बाद पांच मुट्ठी धान खेतों में डालकर खेती की शुरुआत की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके द्वारा खेती से पहले किसान सम्मान निधि जारी की जा रही है जिससे किसानों को लाभ होगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित आवास में इष्ट देवता एवं ग्राम देवता की पूजा अर्चना के बाद खेती की शुरूआत की। किसान परिवार में जन्मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रत्येक वर्ष पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना के बाद अपने खेत में धान की बुआई कर खेती की शुरुआत करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके द्वारा खेती से पहले किसान सम्मान निधि जारी की जा रही है, जिससे किसानों को लाभ होगा। किसान सम्मान निधि से किसान भाइयों को फायदा होगा। छत्तीसगढ़ और देश के करोड़ो किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ निरंतर मिलता रहेगा। किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि खेती किसानी में उपयोगी साबित होगी। ताकि किसान बेहतर ढंग से खेती किसानी कर सकें। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।