सूरजपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत आज जिला कलेक्टर सूरजपुर संजय अग्रवाल ने फसल बीमा सप्ताह आयोजित करने के लिये फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसलों में कृषकों की फसलों का प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम लेकर फसल बीमा किया जाता है। सूरजपुर जिले के लिये अधिसूचित फसलों में सिंचित गेहूं के लिए बीमित राशि 33 हजार का 495 रुपए प्रीमियम देय होगा। इसी प्रकार से असिंचित गेहूँ के लिए बीमित राशि 23 हजार प्रीमियम 345, चना बीमित राशि 31 हजार का प्रीमियम 465, राई सरसों बीमित राशि 26 हजार का प्रीमियम 390 एवं अलसी बीमित राशि 16 हजार का प्रीमियम 240 रुपए निर्धारित किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक प्रदीप कुमार एक्का, सहायक संचालक कृषि डीएस पैकरा, संदीप सिन्हा, सहायक संचालक उद्यान जयपाल सिंह मरावी, फसल बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि नवीन शर्मा व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।