अंबिकापुर (thetarget365)। पहुंचविहीन क्षेत्रों तथा पीवीटीजी बाहूल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने के संबंध में सरगुजा कलेक्टर ने जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।
कलेक्टर ने जारी किये पत्र में कहा है कि जिला सरगुजा में वर्तमान में वर्षा ऋतु में महामारी, उल्टी-दस्त, सर्पदंश एवं अन्य संक्रमण को देखते हुए महामारी संभावित तथा पहुंचविहिन पीवीटीजी बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आरएचओ, आरबीएसके, एमएमयू दलों की ड्यूटी लगाते हुए शत्-प्रतिशत जांच एवं उपचार कर कवरेज करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने तैयार कार्ययोजना के आधार पर शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदाय कराने तथा उक्त रिपोर्ट संधारित कर निर्धारित प्रपत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने का आदेश जारी किया है।