साथ ही आम जन और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए रनिंग ट्रैक में भी किया गया आवश्यक संधारण
अंबिकापुर (thetarget365)। वीवीआईपी प्रवास के दौरान उच्च सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत गांधी स्टेडियम मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा 24 घंटे के भीतर ही पूर्ववत कर दिया गया है। इसके साथ ही आम जन और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए रनिंग ट्रैक में भी आवश्यक संधारण करते हुए डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर विलास भोस्कर ने स्वयं गांधी स्टेडियम पहुंचकर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत और निगम की टीम मौजूद रही। कलेक्टर भोस्कर ने इस दौरान कहा कि प्रशासन आम जन के लिए है। बीते दिनों गांधी स्टेडियम में आवाजाही अवरुद्ध होने से आम जन और खिलाड़ियों को हुई असुविधा के मद्देनजर त्वरित गति से काम करते हुए अब प्रशासन द्वारा आश्वासन अनुरूप मैदान को पूर्ववत किए जाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है। इसके साथ ही आमजनता के लिए गांधी स्टेडियम पुनः कल सुबह से खोल दिया जायेगा।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को अंबिकापुर प्रवास पर आने से पूर्व यहां हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। जिसका कांग्रेस सहित आम जनों ने भारी विरोध किया था। विरोध के बीच सरगुजा कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर स्वयं 25 अप्रैल को स्टेडियम मैदान पूर्ववत करने का आश्वासन दिया था।