★ किराना मर्चेंट एसोसिएशन, कैट एवं चेंबर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारियों ने सौपा कृषि मंत्री नेताम को ज्ञापन
अंबिकापुर। मंडी के कर्मचारियों द्वारा व्यावसायिक वाहनों को चेकिंग के नाम पर तंग करने और अवैध उगाही किये जाने को लेकर किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने कैट एवं चेंबर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री से इस पर कार्यवाही की मांग की है।
सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों के मालवाहन गाड़ियों से प्रशासन के अधिकारियो द्वारा अपने अधिकारों का गलत प्रयोग कर अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है। 07 जनवरी 2024 को वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 1817 सरगुजा किराना व्यापारियों का माल कटनी से अंबिकापुर आ रहा था, जिसमे वाहन के साथ माल के पूरे कागजात भी थे। मनेन्द्रगढ़ में मंडी अधिकारी द्वारा वाहन रोका गया और ड्राइवर को डरा धमका कर अवैध वसूली की गई। साथ ही धमकी भी दी गई और वसूल की गई राशि की कोई रशीद नहीं दी गई, अवैध वसूली के पश्चात गाड़ी को छोड़ा गया।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि निरंतर हम व्यापारी सरगुजा के ग्रामीण अंचल के छोटे व्यापारियों का माल भेजते है तो रास्ते के नाका एवं थाना में रोक कर जीएसटी बिल मांगना एवं माल चेक करने अनावश्यक परेशान कर अवैध वसूली किया जा रहा है। शिकायत पर कृषि मंत्री नेताम ने तत्काल ही सम्बंधित अधिकारी से बात कर इस तरह की शिकायत दुबारा नही मिलने की समझाइश दी। नेताम ने कहा कि अवैध धान परिवहन, खरीद-फरोख पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। ज्ञापन सौपने में किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव अश्विनीलाल गर्ग, छत्तीसगढ़ चैम्बर सरगुजा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार अग्रवाल, कैट से रविंद्र तिवारी और मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।