प्रतापपुर (सूरजपुर)। बुधवार को आकांक्षी ब्लाक प्रतापपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मौजूद क्षेत्र की 101 ग्राम पंचायतों के सचिव, जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने पंचायतों में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गए अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मनरेगा मजदूरों लगाएं तथा पीएम जनमन सर्वे, आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर, शौचालय निर्माण, किचन शेड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करें। बैठक में सीईओ मिर्झा ने सचिवों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में माडल शौचालय निर्माण व प्रत्येक पंचायत को स्वच्छ माडल ग्राम में परिवर्तित कर आदर्श ग्राम बनाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत को कचरा मुक्त पंचायत बनाने के लिए पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में अधिक से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्हें स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने को प्रेरित करें। साथ ही ग्रामीणों की पंचायत स्तरीय समस्याओं का भी त्वरित निराकरण करने गंभीरता से कार्य करें। सीईओ मिर्झा ने बैठक में मौजूद जनपद पंचायत के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को भी पंचायतों में हो रहे सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए पंचायत सचिवों का पूरी गंभीरता के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रेम साय पैकरा, करारोपण अधिकारी राधेलाल पैकरा, तकनीकी सहायक, ब्लाक फेलो व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।