रायपुर@thetarget365 : सीबीआई की टीम पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंची है। इसके अलावा भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर पांच स्थित घर भी सीबीआई पहुंची है। वहीं आईपीएस अभिषेक पल्लव के ठिकाने पर दबिश दी है। जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल हैं। वहीं CBI की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस 27 मार्च को पजिला मुख्यालयों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी।
बता दें कि दबिश कथित 6,000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। महादेव सट्टा एप मामले में CBI पूरे देश में 60 जगह छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता में जारी है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह CBI की सबसे बड़ी रेड है। नेता, IAS, IPS, समेत 17 लोगों के यहाँ दबिश दी गई है।