एमसीबी। चेरवा समाज के संभागीय संरक्षक व भाजपा नेता बासुदेव माझी सरगुजा संभाग के सभी जिलों में लगातार जनसंपर्क कर लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं।
रविवार को उन्होंने सूरजपुर में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में शामिल होने के बाद एमसीबी जिला अंतर्गत बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, पटना, चरचा, नागपुर व चैनपुर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने चेरवा समाज व अन्य समाज के लोगों से भेंट मुलाकात कर मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। मोदीजी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे देश को हर क्षेत्र में लगातार आगे ले जाने का कार्य पूरी गंभीरता से कर रहे हैं। मोदी जी ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रहित में कठोर से कठोर फैसले लेने में तनिक भी संकोच नहीं करते हैं। इसीलिए आज अंतराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे में मोदीजी विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता साबित हुए हैं। बासुदेव माझी ने कहा कि वे जो गारंटी देते हैं उसे पूरी करने की भी क्षमता रखते हैं। आप देख सकते हैं कि आज उनकी हर गारंटी पूरी हो रही है। माझी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सभी धर्मों को समान भाव से देखने वाली पार्टी है यह कांग्रेस की तरह केवल किसी एक धर्म की राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता पाते ही सबसे पहले अपनी जेबें भरने का काम करते हैं जनता के सुख दुख से इनका कोई लेना देना नहीं है। जबकि भाजपा सदैव से ही जनता की सेवा के लिए समर्पित रही है। माझी ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बेरोजगारी व विकास की बात करने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपए मासिक भत्ता देने के साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेक वादे किए थे। पर सत्ता पे काबिज होते ही कांग्रेस अपने सारे वादे भूल गई। कांग्रेस ने न तो छत्तीसगढ़ का विकास किया और न बेरोजगारों को भत्ता दिया। कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारों को ठगने का काम किया इसलिए अब कांग्रेस को बेरोजगारी की बात न करते हुए बेरोजगारों से माफी मांगनी चाहिए। माझी ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे पांच सालों तक छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम करते हुए शराब, कोयला, गोबर, गोठान, जमीन जैसे अनेक घोटाले किए। यही कारण है कि आज इनके घोटालेबाज नेताओं को भाजपा की सरकार में एक एक कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। माझी ने मोदी सरकार को तीसरी बार मौका देने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार में घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए देश की तरक्की के लिए फिर से मोदी सरकार को ही चुनें।
कांग्रेस ने बेरोज़गारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को ठगा: माझी

Leave a comment