अंबिकापुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण देव सिंह ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा को जिस तरह लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, उससे लोकसभा चुनाव में भी मोदी जी की गारंटी पर जनता की मुहर लगने शंखनाद हो चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुआई में जिस तरह पीएम आवास, जनधन खाते, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, उससे एक लाभार्थी वर्ग खड़ा हुआ है। वह विकास के नाम पर पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का मन बना चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोदीजी की गारंटी पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाई। सरगुजा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विष्णु देव साय ने सिर्फ तीन महीने के भीतर मोदीजी की गारंटियों को पूरा कर दिखाया है। किरण देव सिंह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये प्रतिमान गढ़े हैं, इससे आदिवासी समाज में भाजपा को लेकर असीम उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में गरीब, किसान, आदिवासी, युवा, महिलाएं और किसान कांग्रेस को पूरी तरह खारिज करने जा रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ गुमराह करने और समाज में झूठ की खेती कर रही है, इससे वह लोगों की नजरों से उतर चुकी है। कांग्रेस भूल जाती है कि जनता इतनी परिपक्व है कि वह समय आने पर सबक सीखाती है। उन्होंने कहा कि 7 मई को अगले चरण में
रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
इधर कोविड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपी को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी जगह कोविड सील्ड से सामान्य घटना हो जाने पर उसे राजनीतिक मोड़ दे दिया है। वही कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में डेढ़ से 2 लाख की जनसंख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। यही तो नरेंद्र मोदी के निर्णय का फल स्वरुप है। वैज्ञानिकों के माध्यम से जिस तेजी से कोविड शील्ड वैक्सीन का निर्माण किया गया। यह प्रधानमंत्री के निर्णय का ही कमाल है। इस तरह कांग्रेस पार्टी के द्वारा झूठ और भ्रम फैलाने का काम उनकी नियति में हो गई है। अब तो कांग्रेस पार्टी के पास कोई नेता नही रह गया है और ना कोई नियाती है।