अंबिकापुर। पटवारी की नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में सक्रिय हुए चेरवा समाज के संभागीय संरक्षक व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बासुदेव माझी ने एक बयान जारी कर कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस एसटीएससी व ओबीसी वर्ग के बीच आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का घृणित कार्य कर रही है। देश की जनता कांग्रेस के झूठ से तंग आ चुकी है। कांग्रेस ने इस लोकतांत्रिक देश को 70 सालों तक राजतंत्र की तरह चलाया। कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझकर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले कर सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया। कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश के जिस गरीब वर्ग को झूठे ख्वाब दिखाकर अनाज, बिजली पानी, सड़क, आवास, शौचालय व इलाज जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा आज उसी गरीब वर्ग को मोदी सरकार ने यह सभी सुविधाएं देने का कार्य किया है। बासुदेव माझी ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को भाजपा के खिलाफ झूठी बातें फैलाकर भड़काना चाहती है। कांग्रेसियों को लगता है कि वे जो कहेंगे जनता मान लेगी। पर कांग्रेस को शायद पता नहीं है कि देश की जनता इनकी रग रग से वाकिफ है। जनता को पता है कि ये वही कांग्रेस है जो देश की एकता व अखंडता के भंग करने की साज़िश रचने वालों के साथ हमेशा खड़ी दिखाई देती है। कांग्रेस की इन्हीं देश विरोधी नीतियों के कारण ही आज इनके कितने ही नेता पार्टी छोड़कर राष्ट्र को हमेशा से ही सर्वोपरि मानने वाली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
कूटरचित वीडियो से कांग्रेस का चरित्र हुआ उजागर
चेरवा समाज के संभागीय संरक्षक व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बासुदेव माझी ने अपने बयान में कहा कि भ्रष्टाचार रहित मोदी सरकार ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में देश को तीव्र गति से विकसित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। यही कारण है कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। मुद्दा नहीं मिलने के कारण ही कांग्रेस अपनी खिझ मिटाने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना में आयोजित एक चुनावी सभा में आरक्षण पर दिए गए उनके वास्तविक वक्तव्य में कूटरचना करते हुए उनके वक्तव्य को बदल दिया। उनके वक्तव्य में आरक्षण के विषय में गलत बातें जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के संवेदनशील विषय पर भ्रम फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से देश की जनता को अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दे रही है। माझी ने कहा कि इस वीडियो को अपराधियों की पैरवी करने वाली तेलगांना राज्य सरकार के संरक्षण में देश भर में फैलाया जा रहा है। पर कांग्रेस इस बात को भलीभांति समझ ले कि देश की जनता इनकी झूठे मायाजाल में फंसने वाली नहीं है। देश की जनता अबकी बार चार सौ पार के नारे को सही साबित करने वाली है।